लखनऊ: यूपी विधानसभा में हार के बाद समाजवादी पार्टी अभी तक स्थिर नहीं हो पाई है. मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच चल रही तनातनी का असर अब पार्टी के छोटे-बड़े नेताओँ पर भी दिखने लगा है. अब खबर ये आ रही है कि समाजवादी पार्टी ने तत्काल प्रभाव से अपनी पार्टी के पांच नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव पार्टी के भीतर अपने विरोधियों को अब चुन-चुन कर बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं. इसी सिलसिले में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव की मंजूरी के बाद राजेश यादव, मोहम्मद शाहिद, दीपक मिश्रा, राकेश यादव, कल्लू यादव को तत्काल प्रभाव से समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
बताया जा रहा है कि इन नेताओँ के ऊपर पार्टी विरोधी कार्यों में लिप्त होने, अनुशासनहीन आचरण करने और पार्टी के निर्देशों की अवहेलना के आरोप हैं, जिसके कारण ही उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
गौरतलब है कि इस निष्काषण को पार्टी के भीतर से विरोधियों की सफाई के रूप में भी देखा जा रहा है. चुनाव में मिली हार के बाद ही कार्यसमिति की मीटिंग में अखिलेश यादव ने इशारा कर दिया था कि जिन लोगों ने पार्टी में होते हुए पार्टी विरोधी काम किया है, उनका निष्काषण तय है. अब पार्टी ऊपर से नीचले स्तर पर विरोधियों की सफाई का कार्य कर रही है.