हैदराबाद में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 1.85 करोड़ के 1 हजार और 500 के पुराने नोटों के साथ 13 लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों से 2 कारें और 13 मोबाइल फोन भी जब्त की है.
तेलंगाना: हैदराबाद में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 1.85 करोड़ के 1 हजार और 500 के पुराने नोटों के साथ 13 लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों से 2 कारें और 13 मोबाइल फोन भी जब्त की है. बता दें कि पुराने नोटों के मिलने से संबंधित लगातार खबरें आती रही हैं.
Telangana: 13 persons apprehended with 1.85 crore in old currency notes of 1000 & 500 in Hyderabad; 2 cars, 13 cellphones seized. pic.twitter.com/1iTziwVvgl
— ANI (@ANI_news) May 7, 2017
गौरतलब है कि पिछले दिनों डीआरआई ने दिल्ली के झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के समीप से 15.75 करोड़ की पुरानी करेंसी बरामद की थी. इस मामले में दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और मामले की जांच शुरू कर दिया था.
गौरतलब है कि पिछले साल 8 नवंबर 2016 को पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा कर पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया था और सभी पुराने नोटों को वापस बैंक में ले लिया था. मगर कुछ लोगों ने कालेधन को छुपाने और इनकम टैक्स के डर से पैसे छुपा कर रख दिये थे. यही वजह के पुराने नोटों के जखीरे बार-बार पुलिस के हाथ लग रहे हैं.