चंडीगढ़: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तो ऐसे बहुत से लोग अपनी परेशानियों के संबंध में खत लिखकर मदद की गुहार लगाते हैं, मगर इस बार एक शख्स ने पीएम मोदी को खत लिखकर गर्लफ्रेंड से शादी करवाने की अपील की है. दरअसल, चंडीगढ़ के एक मैकेनिकल इंजीनिरयर स्टूडेंट ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की अपील के लिए पीएम मोदी को खत लिखा है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शख्स ने पत्र में लिखकर कहा है कि पीएम मोदी उनकी गर्लफ्रेंड की शादी में मदद करें. बता दें कि गर्लफ्रेंड नर्स का काम करती है. इंजिनियर ने पीएम मोदी से निवेदन किया है कि वो दोनों पक्षों के माता-पिता को शादी के लिए राजी करने के लिए अपने वॉलन्टियर भेजें. बता दें कि इस शख्स ने पीएमओ को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है.
जन शिकायत निवारण और मॉनिटरिंग सिस्टम से प्रतिदिन भेजे जाने वाले ऐसे संदेशों को देखने वाले चंडीगढ़ के अधिकारियों के मुताबिक, ऐसे आवेदन अक्सर आते रहते हैं. सभी आवेदनों में करीब 60 फीसदी आवेदन ऐसे ही होते हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, चंडीगढ़ के ही एक शख्स ने पीएम को पत्र लिखकर ऐसी ही अनोखी अपील की है. पत्र में ये शिकायत की गई है कि मेरे गार्डन से बिना मेरे अनुमति से कोई फूल चुराकर ले जाता है और कोई भी इसके खिलाफ में आवश्यक कार्रवाई नहीं कर रहा.
आगे उन्होंने बताया कि ऐसा ही एक संदेश पीएम को और आया जिसमें चंडीगढ़ पुलिस को हेलिकॉप्टर की सुविधा मुहैया कराने की अपील की गई है. इसका कारण बताया गया है कि हेलिकॉप्टर मिल जाने के बाद पुलिस घटनास्थल पर समय से पहुंच जाया करेगी.
गौरतलब है कि अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मजाकिया और अनोखे पत्र ढेर सारे आते रहते हैं, जिनमें पीएम मोदी से अजीब-अजीब गुहार की बातें होती हैं.