नई दिल्ली: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज पहली बार आगरा दौरे पर हैं. इस दौरान वे चार स्थलों पर जाकर वहां का मौका मुआयना किया. सबसे पहले वे एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी गए, मरीजो से बात किया उसके बाद ताज कारीडोर के लिए निकल लिए. ताज कारीडोर पहुंचते ही सीएम योगी यमुना की हालत देख नाराज हो गए. सीएम ने कहा कि यमुना में पानी नहीं, इसलिए पानी की व्यवस्था की जाए. जिसके बाद सीएम यहां से उखर्रा की एक मलिन बस्ती के लिए निकल पड़े. सीएम योगी ने अपने इस दौरे में अधिकारियों से कहा कि यहां पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए. सीएम नगरिया गांव भी गए. उन्होंने वहां दो दिन पहले कैंटर गिरने से हुई 15 लोगों की मौत पर पीड़ित परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की, साथ में पीड़ित परिवारों को सहायता राशि के रूप में चेक भी दिए.
जल्दी से जल्दी यमुना की गंदगी दूर करने के आदेश
यमुना पहुंचे सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि यमुना में पानी व्यवस्था की जाए. साथ में सफाई के लिए भी जितना जल्दी हो ठोस कदम उठाया जाए. यमुना किनारे बन रहे ताज कारीडोर पहुंचने के बाद सीएम ने वहां बन रहे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की जानकारी भी ली.
चिलचिलाती धुप में पैदल ही किया दौरा
सीएम योगी ने लगभग 40 एकड़ में फैले ताज कारीडोर का दौरा पैदल ही किया. वो भी चिलचिलाती गर्मी और धूप में ही. सीएम खुद मुंह पर गमछा लगाकर दौरा करते देखे गए.
बस्ती वालों से पूछा पानी आता है
सीएम योगी दौरे में राजपूर के उखर्रा गांव में लोगों से परेशानियों के बारे में बात की. सीएम ने गांव की महिला से सवाल करते हुए पूछा आप लोगों को पानी मिलता है या नहीं.