नई दिल्ली: केजरीवाल कैबिनेट के पूर्व सदस्य कपिल मिश्रा के आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी में घमासान मच गया है. कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर दो करोड़ रूपये घूस लेने का आरोप लगाया है जिसके बाद दिल्ली की सियासत पूरी तरह गरमा गई है. इस बीच बीजेपी भी मौका पाकर मैदान में आ गई है.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली के इतिहास में आज का दिन काला दिन लिखा जाएगा. ऐसा पहली बार हो रहा है जब एक मंत्री अपने ही मुख्यमंत्री पर ऐसे गंभीर आरोप लगा रहा है.
मनोज तिवारी ने ये भी कहा कि कपिल मिश्रा ने जो अंदर की बातें सामने लाकर रखी हैं उसके लिए वो बधाई के पात्र हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इतने गंभीर आरोपों के बाद अरविंद केजरीवाल को इतने बड़े संवैधानिक पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है. इसलिए उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.
दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस घटना को बिहार की राजनीति से जोड़ते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने लालू यादव से भी बड़ा घोटाला किया है. उन्होंने ये भी मांग की कि आयकर विभाग, सीबीआई और ईडी जैसी सभी एजेंसियों को इस मामले की जांच करनी चाहिए. मनोज तिवारी ने इस मामले में आज शाम राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करने की भी बात कही.