लखनऊ : बदमाशों के हौंसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, हाल ही में लखनऊ के कृष्णानगर स्थित होटल स्काई हिल्टन से डिनर करने के बाद होटल से बाहर निकली महिला पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
एक गोली महिला की गर्दन में लगी जिसके बाद वह लहुलूहान होकर वहीं बेहोश हो गई, जैसे ही होटल का गार्ड महिला को बचाने के लिए पहुंचा तो हमलावरों ने गार्ड को भी गोली मार दी. गार्ड के हाथ में गोली लगी है.
जैसे ही पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी मिली तो मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस घायलों को लोकबंधु अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने हालत को देखते हुए दोनों को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. बता दें कि महिला ने अपने पति पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने बताया कि मानस नगर निवासी मोनिका सिंह की शादी देवरिया में रहने वाले संजय केडिया के साथ हुई थी. संजय पेश से शराब का कारोबार चलता है और कई जिलों में इसका कारोबार फैला हुआ है. पीड़ित मोनिका का कहना है कि संजय पहले से शादीशुदा था लेकिन उसने धोखे से मुझसे शादी कर ली, इसी कारण हम दोनों के बीच कई महीनों से विवाद चल रहा था. विवाद के चलते मोनिका अपने मायके में रहती है.
गार्ड ने बताया महिला डिनर करने के बाद करीब 8 बजे होटल से निकली, जैसे ही वह कार बैक कर रही थी, इतने में बुलट से आए बदमाशों ने उनपर हमला बोल दिया. तीन में से दो ने फायरिंग की है. गार्ड को गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है, साथ ही पुलिस होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुट गई है.