नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में शनिवार देर शाम हुए आतंकी हमले में 2 पुलिस जवान शहीद हो गए. साथ में 2 स्थानीय नागरिकों की भी मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कुलगाम जिले में इस वारदात को उस दौरान अंजाम दिया जब जिले के मीर बाजार इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पर घात लगाए बैठे आतंकियों ने हमला कर दिया.
जानकारी के अनुसार इस हमले में 4 लोगों के घायल होने की भी खबर है. जिसमें 2 पुलिस वाले शामिल हैं. आपको बता दें कि पिछले सोमवार को भी कुलगाम में ही आतंकियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया था.
जिसमें 5 पुलिस जवानों सहित 2 बैकं कर्मचारियों की मौत हो गई थी. फिलहाल इस घटना की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है. माना जा रहा है कि इसके पीछे हिजबुल का हाथ हो सकता है. क्योंकि हिजबुल ने ही कुलगाम में बैंक लूट की घटना की जिम्मेदारी ली थी.
लगातार घटना को अंजाम दे रहे आतंकी
कुलगाम जिले में आतंकी पिछले काफी दिनों से घटना को अंजाम देते आ रहे हैं. 2 मई को भी संदिग्ध आतंकियों ने एक पुलिस पोस्ट पर हमला कर 4 इंसास और 1 एके-47 राइफल लूट लिए थे. उसके बाद 3 मई को पुलवामा में बैंक डकैती हुई. आतंकियों ने बैंक में हमला कर 4 लाख रुपए लूट लिए.