Categories: राज्य

आतंकियों की लूट का डर, कश्मीर में बैंक की 40 ब्रांच हुई कैशलेस

नई दिल्ली: दक्षिण कश्मीर में उग्रवादियों द्वारा बैंकों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं को देखते हुए पुलवामा और शोपियां जिलों के संवेदनशील इलाकों में करीब 40 बैंक शाखाओं पर नकद लेन-देन पर रोक लगा दी गई है. हालांकि, बैंक शाखाओं में नकदी रहित लेनदेन और एटीएम सेवाएं जारी रहेंगी.
इन इलाकों के लोग निकट की दूसरी प्राधिकृत बैंक शाखाओं में नकद लेनदेन भी कर सकेंगे. यह कदम सुरक्षा एजेंसियों द्वारा परामर्श जारी करने के बाद उठाया गया है. इन दो जिलों के संवेदनशील इलाकों में काम करने वाले बैंकों से अपनी शाखाओं पर नकद आपूर्ति बंद करने के लिए कहा गया है क्योंकि इन पर हमला होने की संभावना ज्यादा है.
जम्मू एंड कश्मीर बैंक और इलाकाई देहाती बैंक की शाखाओं ने नकद लेनदेन को रोक दिया है. गौरतलब है कि हाल ही में उग्रवादियों ने इन बैंकों की शाखाओं को निशाना बनाया था. जम्मू एंड कश्मीर बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हालांकि, एटीएम सहित अन्य बैंकिंग सेवाएं इन इलाकों में चालू रहेंगी.
40 बैंकों में कैश ट्रांजैक्शन बंद
साउथ कश्मीर में 40 बैंकों में कैश ट्रांजैक्शन बंद कर दिया गया है. इनमें पुलवामा और शोपियां के सेंसिटिव इलाकों की कई ब्रांच भी शामिल हैं. दोनों जिलों में लगातार कैश लूटने की घटनाएं सामने आने के बाद सिक्युरिटी एजेंसियों ने इस बारे में एडवाइजरी जारी की है. जम्मू-कश्मीर बैंक और इलाकाई देहाती बैंकों की ब्रांचों में कैश ट्रांजैक्शन बंद कर दिया गया है. बता दें कि 6 महीनों के दौरान 13 बैंकों से 92 लाख रुपए लूटे गए हैं.
एजेंसी से मिले इनपुट के बाद बंद हुआ कैश ट्रांजैक्शन
इक अफसर ने बताया कि हमें सिक्युरिटी एजेंसी ने बताया कि कैश लूटने जैसी और वारदात को आतंकी अंजाम दे सकते हैं. इसलिए जिन ब्रांचों को एजेंसियों ने सेंसिटिव बताया है, वहां कैश ट्रांजैक्शन बंद कर दिया गया है. अफसर ने कहा, “कैश ट्रांजैक्शन पर बैन का फैसला कुछ दिनों के लिए है. जब तक बैंक, इम्प्लॉई और संपत्ति की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम नहीं उठा लिए जाते, ये बैन लागू रहेगा.
आतंकियों के हमले में 5 पुलिस जवानों की मौत
1 अप्रैल को पुलवामा के दमहाल हांजीपोरा इलाके में आतंकियों ने कैश वैन पर हमला किया था. इस हमले में 5 पुलिसवाले और बैंक के 2 सिक्युरिटी गार्ड मारे गए थे.  फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा, “ऐसी घटनाओं को देखते हुए हमें खास सुरक्षा इंतजामों की जरूरत है. निगरानी अच्छी बात है, लेकिन इससे मौके पर मौजूद सिक्युरिटी गार्ड की कमी नहीं पूरी हो सकती है.
कैश के साथ हथियार भी लूटे
पिछले छह महीनों में आतंकियों ने 13 बैंकों से 92 लाख रुपए लूटे. साथ ही, सुरक्षा बलों से दो दर्जन से ज्यादा हथियार लेकर भाग निकले. नोटबंदी के बाद बैंकों में लूट की काफी घटनाएं हुई हैं. सिर्फ एक घटना 28 अक्टूबर को हुई थी, जब पुलवामा के बैंक से सात लाख रूपए लूटे गए. इसके बाद नवंबर में मलपोरा तथा किश्तवाड़ में लूट हुई.
किश्तवाड़ से 40 लाख और मलपोरा कश्मीर से 14 लाख रुपए लूटे गए. दिसंबर में अरीहाल कुलगाम से 8 लाख, रतनीपोरा पुलवामा से 11 लाख रुपए की लूट हुई. फरवरी में शोपिया बैंक से 3 और बड़गाम से दो लाख लूटे गए अप्रैल में भी एक घटना हुई. अनंतनाग में बैंक लूटने के लिए आए दो आतंकियों में से एक को पकड़ लिया गया.
admin

Recent Posts

Mahakumbh 2025: पीएम मोदी से मिले यूपी के सीएम योगी, महाकुंभ में आने का दिया निमंत्रण

सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…

10 minutes ago

चीन स्पेस में बनाएगा बांध, अंतरिक्ष में थ्री गोर्जेस डैम जैसे विशाल सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट की तैयारी

चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…

11 minutes ago

महाकुंभ में चुटकी बजाते ट्रैफिक होगी दूर, प्रशासन ने कसी कमर, जानें आने-जानें का रुट

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…

33 minutes ago

JEE एग्जाम पर SC का बड़ा फैसला, अब इन छात्रों को मिलेगा मौका, जानें यहां पूरी डिटेल

सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…

44 minutes ago

पाकिस्तान के भिखारी होने का एक और सबूत, 7 देशों ने 258 पाकिस्तानियों को निकाला

पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…

50 minutes ago

America: 40 हजार एकड़ तक फैली कैलिफोर्निया की आग, अब तक 10 हजार से इमारतें जलकर खाक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…

59 minutes ago