नई दिल्ली: यूपी के लखनऊ जोने के आईजी सतीश गणेश ने शुक्रवार को प्रदेश के कुछ पुलिस कप्तानों का रियलिटी चेक किया. जिसमें कुछ कप्तान पास हुए तो कुछ फेल भी पाए गए हैं.
असल में शुक्रवार शाम को आईजी सतीश गणेश ने पूरे प्लान के तहत खुद फरियादी बन कर रियलिटी चेक अभियान चलाया. इस अभियान में जोन के 11 जिलों को शामिल किया गया था जिसमें लखनऊ सहित 7 जिलों के पुलिस कप्तान शामिल थे. इस रियलिटी चेक में 2 जिलो कप्तान की लापरवाही सामने आई. जबकि दो ने फोन ही नहीं उठाया.
पुलिस कप्तान के इस रवैये से बेहद नाराज हुए आईजी ने इन लोगों से स्पष्टीकरण देने को कहा है. जबकि जो SP आईजी के उम्मीदों पर खरा उतरे उनको प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. आईजी के इस रियलिटी चेक में हरदोई के एसपी विपिन मिश्रा, रायबरेली के एसपी गौरव सिंह, अंबेडकर नगर एसपी, लखीमपुर एसपी शिवासिम्मी चनप्पा, उन्नाव की एसपी नेहा पांडे, राजधानी लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार के पास आईजी की कॉल गई थी.
SP ने IG को ही बोल दिया अनपढ़
आईजी के इस रियलिटी चेक में सबसे अधिक लापरवाही अमेठी के एसपी अनीस अहमद अंसारी की मिली है. उन्होंने आईजी को ही बोल दिया कि तुम पढ़ें-लिखे नहीं हो क्या, जिसके बाद आईजी बेहद नाराज हुए और उनकी जमकर लताड़ लगाई.