नई दिल्ली: महाराष्ट्र का भिलार देश का पहला किताबों वाला गांव बन गय है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आज इस गांव में लाइब्रेरी का उद्धाघट भी किया. भिलार एक ऐसा गाव है जहां की स्ट्रॉबेरी वर्ल्डफेमस है, लेकिन अब ये गांव किताबों का गांव के नाम से जाना जाएगा.
इस गांव की सबसे बड़ी खासियत ये होगी कि यहां आने वाले टूरिस्टों को मनचाही किताब पढ़ने के लिए मिलेंगी. भिलार को महाबलेश्वर के नाम से भी जाना जाता है. इसको महाराष्ट्र का मिनी कश्मीर भी कहा जाता है. शासन ने यहां आने वाले पर्यटकों की जरूरतों को देखते हुए पूरे गांव को ही लाइब्रेरी में बदलने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: जब सुशांत सिंह राजपूत कैमरे के सामने उतारने लगे अपनी पैंट और फिर जो हुआ…
मतलब अब इस गांव के हर घर में एक लाइब्रेरी मिलेगी. सबसे बड़ी और खास बात ये है कि यहां की लाइब्रेरी में उन सभी किताबों को रखा जाएगा जिसे लोग ज्यादा पसंद करते है. हालांकि अभी भी किताबों को लाइब्रेरी में रखने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. गुरुवार 4 मई को सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लाइब्रेरी का शुभारंभ किया.
पंचगनी से लगभग 8 किलोमीटर दूर तकरीबन 2 किमी में फैले इस गांव में तीन मंदिर, लॉज और होटलों को मिलाकर कुल 25 जगहों पर लाइब्रेरी बनाई गई है. इस गांव को सजाने और पर्यटकों को लुभाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 75 अलग-अलग कलाकारों को गांव की 25 जगहों को पेंटिंग करने का निर्देश भी दिया है.
ये भी पढ़ें-PHOTOS: सुष्मिता सेना का इतना ज्यादा हॉट और सेक्सी अवतार पहले कभी नहीं देखा होगा आपने…
सरकार ने कहा है उस जगह को उसकी हिसाब से पेंट किया जाए जिस सबजेक्ट की किताबें वहां रखनी हो. इस गांव में नेत्रहीन लोगों ने के लिए ब्रेल लिपी में लिखी गई किताबें उपलब्ध कराई गई है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…