जम्मू. जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बुधवार को पाकिस्तान रेंजर्स की गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. घायलों में दो आम नागरिक और एक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अखनूर सेक्टर में रहने वाली 42 वर्षीया पोली देवी की गोलीबारी में मौत हो गई.
जम्मू. जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बुधवार को पाकिस्तान रेंजर्स की गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. घायलों में दो आम नागरिक और एक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अखनूर सेक्टर में रहने वाली 42 वर्षीया पोली देवी की गोलीबारी में मौत हो गई.
गोलीबारी में बीएसएफ की 89 टुकड़ी के कांस्टेबल अंजलि कुमार सहित रमेश लाल एवं उषा देवी घायल हो गए. घायलों में से दो को इलाज के लिए जम्मू शहर भेजा गया है, जबकि उषा देवी का इलाज सीमा के पास स्थित परग्वाल गांव के स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है. जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी ऐसे समय पर की गई है, जब राज्य सरकार शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू दौरे की तैयारियों में व्यस्त है. (IANS)