Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी में मैट्रो और स्मार्ट सिटी के लिए केंद्र ने दिए 1263 करोड़

यूपी में मैट्रो और स्मार्ट सिटी के लिए केंद्र ने दिए 1263 करोड़

नई दिल्ली: केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने यूपी को लखनऊ मेट्रो, अमृत योजना व पेयजल योजनाओं के लिए कुल 1263 करोड़ रुपए जारी करने का ऐलान किया है. नायडू ने कहा कि केंद्र सरकार यूपी के विकास के लिए पूरी कोशिश कर रही है.   आज यूपी में पहली बार सरकार ने मिल […]

Advertisement
  • May 5, 2017 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने यूपी को लखनऊ मेट्रो, अमृत योजना व पेयजल योजनाओं के लिए कुल 1263 करोड़ रुपए जारी करने का ऐलान किया है. नायडू ने कहा कि केंद्र सरकार यूपी के विकास के लिए पूरी कोशिश कर रही है.
 
आज यूपी में पहली बार सरकार ने मिल कर काम करने में उत्साह दिखाया है. उन्होंने कहा कि मैं यूपी के लिए 1263 करोड़ रुपए का रिलीज लेकर आया हूं. यूपी दौरे पर पहुंचे वेंकैया नायडू रियल एस्टेट बिल्डरों को चेतावनी देते हुए कहा कि बिल्डरों ने उपभोक्ताओं से जो वादा किया है उस पर अब अमल करना जरूरी है.
 
अगर बिल्डर ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर भारी जुर्मना लगेगा और जेल भी जाना पड़ेगा. नायडू ने कहा कि केंद्र की ओर से रियल एस्टेट के लिए बनाए गए नियम यूपी में भी जल्द लागू करेंगे. इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता की सर्वे की रेटिंग पर बात करते हुए का कि वो पूर्व की सरकार के समय किया गया था. 2018 तक यूपी को पूरी तरह से स्वच्छ और साफ बनाएंगे.
 
तीन योजनाओं में खर्ज होंगे पैसे
वेंकैया नायडू ने कहा कि इसमें 442 करोड़ स्मार्ट सिटी के लिए और 375 करोड़ अमृत योजना व 446 करोड़ रुपए लखनऊ मैट्रो के लिए जारी किया गया है. आपको बता दें कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली बार केंद्र सरकार की ओर से ये राशि जारी की गई है.
 
अमृत मिशन से जुड़ेंगे 61 शहर
वेंकैया नायडू ने कहा कि अमृत मिशन योजना के तहत यूपी के 61 शहरों को जोड़ दिया गया है. जिसमें अयोध्या भी शामिल है. इसके लिए राज्य सरकार जल्द प्रपोजल बनाकर केंद्र सरकार को भेजेगी.

Tags

Advertisement