Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एटा में भीषण सड़क हादसा, 14 की मौत, 2 दर्जन से ज्यादा घायल

एटा में भीषण सड़क हादसा, 14 की मौत, 2 दर्जन से ज्यादा घायल

उत्तर प्रदेश के एटा में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 24 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को जलेसर सीएचसी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल लोगों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

Advertisement
  • May 5, 2017 4:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
एटा : उत्तर प्रदेश के एटा में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 24 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को जलेसर सीएचसी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल लोगों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
 
रिपोर्ट्स है कि ये हादसा तेज रफ्तार में कैंटर चलाने की वजह से हुआ. हादसा तब हुआ जब एक कैंटर शादी समारोह से लौट रहे लोगों को ले जा रहा था, लेकिन जलेश्वर कोतवाली के टूंडला रोड पर सरायमीन के पास कैंटर रेलिंग तोड़कल रजवाहे में पलट गया. बता दें कि कैंटर में सवार सभी लोग आगरा के नगरिया पौंड्रन के रहने वाले थे.
 
सूत्रों की माने तो कैंटर ड्राइवर की झपकी लग गई थी और कैंटर तेज रफ्तार में चल रहा था, जिसकी वजह से वह रजवाहे में पलट गया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर कलेक्टर अमित किशोर और एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए हैं.
 
राहत एवं बचाव कार्य जारी है. कई लोगों के अभी भी फंसे होने की खबर आ रही है. घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा है. लोगों ने पुलिसवालों के खिलाफ नारेबाजी भी की. लोगों का कहना है कि हादसा होने के करीब 1 घंटे बाद पुलिस पहुंची. लोगों का कहना है कि अगर समय पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया जाता तो इतनी मौते नहीं होती.
 

Tags

Advertisement