ISI के एजेंट ने किए कई बड़े खुलासे, पाकिस्तान भेजता था सेना के मूवमेंट की जानकारी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से एटीएस के हत्थे चढ़ा आईएसआई एजेंट आफताब ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किया है. आफताब ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली में बैठे आईएसआई के हैंडलर मेहरबान अली के संपर्क में आया था.   वो इस बात को भी कबूला है कि वो सेना के लिए जासूसी […]

Advertisement
ISI के एजेंट ने किए कई बड़े खुलासे, पाकिस्तान भेजता था सेना के मूवमेंट की जानकारी

Admin

  • May 4, 2017 6:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से एटीएस के हत्थे चढ़ा आईएसआई एजेंट आफताब ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किया है. आफताब ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली में बैठे आईएसआई के हैंडलर मेहरबान अली के संपर्क में आया था.
 
वो इस बात को भी कबूला है कि वो सेना के लिए जासूसी करता था. वो भारतीय सेना के मुवमेंट की जानकारी पाकिस्तान एजेंसी को देता था. आरोपी ने यह भी कबूला की उसने मेहरबान अली की मदद से दो बार पाकिस्तान भी गया था.
 
जहां उसको जासूसी की ट्रेनिंग के साथ-साथ पाकिस्तान की खुफिया एजेसी  ISI के अधिकारियों से उसकी मुलाकात भी हुई. आफताब ने ऐसे कई बड़े खुलासे करते हुए बताया कि वो 1 मई 2014 को पहली बार वो 1 मई 2014 को पहली बार वाघा बार्डर से लाहौर गया था. फिर तीन महीने बाद 29 नवंबर को 2014 को वह भारत लौटा. 
 
अल्ताफ देता था पैसा
आफताब ने पूछताछ में बताया कि वो मुंबई में बैठे अल्ताफ से ही जासूसी के बदले मोटी रकम लेता था. ये वही अल्ताफ है जिसे मुंबई से गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि दिल्ली में बैठा मेहरबान अली कौन है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. 
 
24 घंटे 3 संदिग्ध गिरफ्तार
पिछले 24 घंटे के भीतर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने देश के अलग-अलग हिस्सों से आईएसआई के तीन संदिग्ध एजेंटों को गिरफ्तार किया है. कल यानी बुधवार को यूपी के फैजाबाद से एटीएस ने आफताब अली नाम के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था. वहीं आज यूपी और महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर दो आईएसआई के संदिग्ध एजेंट को गिरफ्तार किया गया है.

 

Tags

Advertisement