Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अवैध रूप से पकड़ी गई 9 लाख लीटर शराब थाने से गायब, बिहार पुलिस ने कहा- चूहे पी गए

अवैध रूप से पकड़ी गई 9 लाख लीटर शराब थाने से गायब, बिहार पुलिस ने कहा- चूहे पी गए

बिहार में शराबंदी को लेकर बड़ा ही हास्यपद वाकया सामने आया है. बिहार में शराब बंदी के बाद से पकड़ी गई लगभग 9 लाख लीटर अवैध शराब को चूहे पी गए.

Advertisement
  • May 4, 2017 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बिहार में शराबंदी को लेकर बड़ा ही हास्यपद वाकया सामने आया है. बिहार में शराब बंदी के बाद से पकड़ी गई लगभग 9 लाख लीटर अवैध शराब को चूहे पी गए. यह मामला उस समय सामने आया जब बिहार के मल्खान पुलिस स्टेशन में जब्त कर रखी गई 9 लाख लीटर शराब गायब हो गई.
 
मजे की बात की पुलिस में बैठे समझदार अधिकारी भी शराब पीने का आरोप चूहों पर जड़ रहे हैं. मामले के उजागर होने के बाद बिहार पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि शराब की कुछ बोतले नष्ट कर दी गई हैं और कुछ शराबी चुहे पी गए.
 
अब जब मामला तुल पकल लिया तो बिहार पुलिस के बड़े अधिकारियों तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. इस संबंध में बिहार ADG एसके सिंघल ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि वो इस संबंध में पटना जोनल के आईजी से बात करेंगे. उसके बाद जांच कर मामले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. 
 
पिछले साल बंद हुई थी शराब
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पिछले साल अप्रैल में ही पूरे राज्य में शराब बंदी का फैसला लिया. जिसके बाद पूरे राज्य में शराब की खरीदी और बिक्री पर रोक है. राज्य पुलिस भी अभियान चलाकर राज्य में अवैध रूप से बिक रही शराब को जब्त करते रहे हैं.
 
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर उड़ाया मजाक
मामले की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का शराबबंदी का फैसला चूहों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. 

Tags

Advertisement