Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • योगी इफैक्ट: एक महीने में ऑनलाइन संघ ज्वॉइन करने वालों की चौगुनी हुई तादाद

योगी इफैक्ट: एक महीने में ऑनलाइन संघ ज्वॉइन करने वालों की चौगुनी हुई तादाद

योगी की सरकार आने के एक महीने के अंदर संघ ज्वॉइन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों की तादाद चार गुना से ज्यादा बढ़ गई

Advertisement
  • May 4, 2017 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: एक दौर था जब खबरें आती थीं कि मोदी को बीजेपी से पीएम का प्रत्याशी घोषित करने के बाद संघ की शाखाएं बढ़ गईं या पीएम बनने के बाद संघ ज्वॉइन करने वालों की संख्या में तेजी से बढोत्तरी हो गई. लेकिन इस साल संघ की कुल सवा तीन सौ शाखाएं ही पूरे देश में बढ़ीं, जो कि मोदी सरकार के पहले और दूसरे साल पांच से सात हजार सालाना की दर से बढ़ रही थीं.
 
ऐसे में पिछले महीने का एक डाटा संघ के लिए काफी चौंकाने वाला है. यूपी में योगी की सरकार आने के एक महीने के अंदर संघ ज्वॉइन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों की तादाद चार गुना से ज्यादा बढ़ गई. इसमें से बड़ी संख्या यूपी से है.
 
आम तौर पर औसतन हर महीना सात हजार लोग राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की वेबसाइट पर संघ ज्वॉइन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे थे. लेकिन यूपी में योगी की सरकार बनते ही इस संख्या में नाटकीय दर से बढ़ोत्तरी हुई है. 
 
 
 यूपी में मुख्यमंत्री के पद के लिए योगी के नाम का ऐलान 18 मार्च को हुआ था और 19 मार्च को उन्होंने शपथ ली थी. 16 मार्च से 31 मार्च तक के पखवाड़े में संघ की सदस्यता के लिए आवेदन करने वालों की संख्या जब देखी गई तो सब लोग हैरत में थे. औसत सात हजार महीने का आंकड़ा 22 हजार 432 पर पहुंच गया था. इनमें से एक तिहाई यानी 8,919 लोग यूपी के थे. योगी सरकार के

Tags

Advertisement