गढ़चिरौली : बुधवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुए नक्सली हमले में घायल हुए पुलिसकर्मी सुरेश तलामी आज शहीद हो गए हैं. जबकी 19 सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को नक्सलियों ने गढ़चिरौली में सी-60 कमांडों के एक बमरोधी वाहन को निशाना बनाकर लैंडमाइन हमला किया था. यह हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि महाराष्ट्र पुलिस की ओर से नक्सलविरोधी अभियान चलाने वाली सी-60 फोर्स पर हमला किया गया, जिसमें कुछ जवान घायल हो गए हैं. बता दें कि गढ़चिरौली के इलाके में सुरक्षा बल के जवानों की एक टीम नक्सलविरोधी अभियान चला रही थी.
घायल हुए जवानों में दीपक मांडवाल्कर, प्रकाश कन्नाके, टिल्लू राजू करंगा, प्रितम बरसागड़े, जितेंद्र कोरेटी, सावन मट्टामी, गजानन पनेम, मनोहर पेंद्म, चिन्ना करंगा, आयलू पोदादी, सिचन आड़े, रैनू टिम्मर, बिरजू ध्रुव, अतुल येगगोप्वार, केशव परसे, नामदेव बोगामी, विधायत दहादुला, सतीश कुशमहका और भास्कर बंकर गंभीर रूप से घायल हैं.
बता दें की 24 अप्रैल को हुए सुकमा नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद और 7 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इतना ही नहीं, नक्सली जवानों से हथियार पर भी लूट कर फरार हो गए थे. CRPF जवान सुबह 8.30 बजे अपने कैंप दुर्गपाल से रोड ओपनिंग पार्टी के तौर पर निकले. दुर्गपाल से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर चिंतागुफा के पास से वह दो हिस्सों में बंट गए. जवानों के दोनों दस्ते करीब 500 मीटर ही आगे बढ़े थे कि नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया था.