नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से सीएम का पद संभाला है उन्होंने कई बड़े फैसले ले लिए हैं. सीएम योगी ने एक और नया प्रशासनिक फेरबदल किया है. सीएम योगी ने 25 आईएएस अफसरों का किया तबादला कर दिया और पूर्व डीजीपी जाविद अहमद को केंद्र भेज दिया गया.
वहीं कासगंज के मौजूदा डीएम विजयेंद्र पांडियन की जगह राजेंद्र प्रताप सिंह को डीएम बनाया गया, जबकि पांडियन को यूपी अनुसूचित जाति वित्त निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.
पूर्व डीजीपी जावीद अहमद को केंद्र भेज दिया गया है. जावीद अहमद को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनॉलॉजी एंड फोरेंसिक साइंसेज दिल्ली का निदेशक नियुक्त किया गया है. बता दें कि एक महीने में ही यह तीसरा मौका है जब इतना बड़ा फेरबदल किया गया है.
इससे पहले भी 26 अप्रैल को सीएम आदित्यनाथ ने राज्य में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए राज्य का प्रशासनिक चेहरा पूरी तरह बदला था. योगी सरकार ने 84 आईएएस और 39 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था.
इससे पहले सीएम आदित्यनाथ ने जावीद अहमद की जगह यूपी के नए डीजीपी के तौर पर सुलखान सिंह को नियुक्त किया था.