मथुरा : पंचायत का तुगलकी फरमान, सड़क पर बात करते मिली लड़की तो लगेगा 21 हजार का जुर्माना

जिले के गोवर्धन क्षेत्र के गांव मडोरा में पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाया है. पंचायत के अनुसार अगर कोई लड़की गांव की गलियों में फोन पर बात करते मिली तो उस पर 21 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.

Advertisement
मथुरा : पंचायत का तुगलकी फरमान, सड़क पर बात करते मिली लड़की तो लगेगा 21 हजार का जुर्माना

Admin

  • May 3, 2017 5:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मथुरा : जिले के गोवर्धन क्षेत्र के गांव मडोरा में पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाया है. पंचायत के अनुसार अगर कोई लड़की गांव की गलियों में फोन पर बात करते मिली तो उस पर 21 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.
 
बताया जा रहा है कि पंचायत ने अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को बैठक बुलाई थी. पंचायत में टटलूबाजी (ठगी), जुआ, शराब, गोकशी पर 11 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक के जुर्माने का फैसला पंचों ने लिया.
 
पंचायत में निर्णय लिया गया कि अगर अपराध हुआ तो उसके लिए अलग-अलग कमेटियां गठित की जायेंगी. इसकी जिम्मेदारी पांच-पांच लोगों को सौंपी गई है. यदि अपराधी पंचायत  की बात नहीं मानता है तो उसे पुलिस-प्रशासन से पकड़वाया जाएगा. 
 
मडोरा के वर्तमान ग्राम प्रधान उस्मान ने कहा कि गांव में किसी प्रकार का अपराध नहीं होने दिया जाएगा. पूर्व ग्राम प्रधान अली मोहम्मद ने कहा कि गांव के वॉन्टेड अपराधियों को जल्द हाजिर कराएंगे. पंचायत में पंचों ने यह भी निर्णय लिया कि यदि कोई लड़की रास्ते में फोन पर बात करती हुई मिली तो उस पर 21 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा.

Tags

Advertisement