एसओ को सस्पेंड करने की मांग को लेकर थाने के अंदर ही धरने पर बैठे शिवपाल यादव

उत्तर प्रदेश के इटावा में समाजवादी पार्टी नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव थाना परिसर के अंदर ही बैठ गए हैं. शिवपाल देर रात बैतपुरा थाने के एसओ को सस्पेंड करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं.

Advertisement
एसओ को सस्पेंड करने की मांग को लेकर थाने के अंदर ही धरने पर बैठे शिवपाल यादव

Admin

  • May 3, 2017 5:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा में समाजवादी पार्टी नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव थाना परिसर के अंदर ही बैठ गए हैं. शिवपाल देर रात बैतपुरा थाने के एसओ को सस्पेंड करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं.
 
शिवपाल बैतपुरा थाने के एसओ सतेंद्र यादव की ओर से बस ड्राइवर पर की गई कार्रवाई से खासे नाराज हैं. रिपोर्ट्स है इटावा सहर के सेवन हिल्स स्कूल की बस के ड्राइवर सुधीर से थाना बैतपुरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के नाम पर सुविधा शुल्क मांगा. जब सुधीर ने सुविधा शुल्क नहीं दिया तब बैतपुरा थाने के एसओ सतेंद्र यादव ने बस ड्राइवर को बड़ी बेरहमी से पीटाई की और थाने में बंद कर दिया.
 
इटावा में सपा विधायक शिवपाल के कानों पर जब यह बात पड़ी तो वह मामले की जानकारी लेने के थाने पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने ड्राइवर को छोड़ने का आग्रह किया, लेकिन जब उनकी बात नहीं मानी गई तो शिवपाल थाना परिसर में ही धरने पर बैठ. उन्होंने मांग रखी है कि ऐसे भ्रष्टाचारी एसओ को तुरंत की निलंबित किया जाए.
 
शिवपाल के धरने की खबर मिलते ही एडीएम और एएसपी मौरे पर पहुंच गए. शिवपाल को धरने से उठाने की कोशिशें की जा रही है, लेकिन वह अभी भी धरने पर बैठे हुए हैं और एसओ के निलंबन की मांग कर रहे हैं. इस पूरे मामले में एडीएम इटावा ने बताया कि मामले की जांचकर कार्यवाई की जाएगी.

Tags

Advertisement