Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जिसने काटा था भारतीय जवान का सिर, आखिर उसे मार गिराया!

जिसने काटा था भारतीय जवान का सिर, आखिर उसे मार गिराया!

जम्मू के पुंछ जिले में सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. सेना ने दावा किया है मारे गए आतंकवादी के संबंध उसी ग्रुप से हैं जिन्होंने 2013 में पुंछ सीमा पर पाक रेंजरों की सहायता से दो भारतीय जवानों के सिर काट अपने साथ ले गए थे. सोमवार को यह आतंकवादी घुसपैंठ करने की कोशिश के दौरान सेना के हाथों मारा गया. जबकि बाकी साथी भागने में सफल रहे.

Advertisement
  • July 15, 2015 3:13 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

श्रीनगर. जम्मू के पुंछ जिले में सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. सेना ने दावा किया है मारे गए आतंकवादी के संबंध उसी ग्रुप से हैं जिन्होंने 2013 में पुंछ सीमा पर पाक रेंजरों की सहायता से दो भारतीय जवानों के सिर काट अपने साथ ले गए थे. सोमवार को यह आतंकवादी घुसपैंठ करने की कोशिश के दौरान सेना के हाथों मारा गया. जबकि बाकी साथी भागने में सफल रहे.

सेना ने घटना स्थल से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद किया है. सैन्य प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि मारा गया आतंकवादी पाकिस्तान का रहने वाला है. दो भारतीय जवानों हेमराज और सुधाकर की हत्या कर दी आठ जनवरी 2013 को गई थी. पाकिस्तानी रेजरों के साथ आतंकवादी सीमा के इस पार आए और भारतीय सैनिक हेमराज और सुधाकर का सिर काट कर अपने साथ ले गए थे.

Tags

Advertisement