मुंबई नगरसेवकों की मांग, 400 फीसदी बढ़ाई जाए वेतन

पिछले साल महाराष्ट्र में विधायकों के 166 प्रतिशत वेतन बढ़े थे. मगर अब विधायकों के बाद इस बार मुंबई के नगर सेवकों ने वेतन बढ़ोतरी की मांग की है. बताया जा रहा है कि मुंबई नगर निगम के 227 नगरसेवकों ने मामले वेतन बढ़ोतरी की मांग को आयुक्त के सामने उठाया है.

Advertisement
मुंबई नगरसेवकों की मांग, 400 फीसदी बढ़ाई जाए वेतन

Admin

  • May 2, 2017 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई:  पिछले साल महाराष्ट्र में विधायकों के  166 प्रतिशत वेतन बढ़े थे. मगर अब विधायकों के बाद इस बार मुंबई के नगर सेवकों ने वेतन बढ़ोतरी की मांग की है. बताया जा रहा है कि मुंबई नगर निगम के 227 नगरसेवकों ने मामले वेतन बढ़ोतरी की मांग को आयुक्त के सामने उठाया है.
 
समाजवादी पार्टी के नगरसेवक रयीस शेख़ ने BMC आयुक्त को पत्र लिखकर मांग की है कि नगरसेवकों का वेतन 2002 से नहीं बढ़ाया गया है. इसलिए उनके 400 प्रतिशत अधिक वेतन बढ़ाये जाए.
 
गौरतलब है कि अभी नगरसेवकों को 10,000 रुपए ही वेतन मिलता है और BMC की सभा में शामिल होने के लिए 150 रुपए भत्ता मिलता है. मगर अब नगरसेवकों ने अब वेतन 50,000 रुपए प्रति माह और भत्ता 500 रुपए करने की मांग की है.
 
शेख़ का कहना है कि हम जनता की सेवा करते हैं और हमें भी काफ़ी ख़र्च करना होता है. 10,000 रुपए में ये सब मैनेज करना सम्भव नहीं है. अगर BMC में सही मायने में भ्रष्टाचार ना हो तो हमारे वेतन बढ़ाने चाहिए. 
 
आपको बता दें कि नगरसेवकों की मांग पर अगर बीएमसी आयुक्त उनके 400 प्रतिशत वेतन बढ़ाती है, तो BMC पर 11 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा.

Tags

Advertisement