सुकमा: सुकमा हमले के बाद से पुलिस और भारतीय सुरक्षाबलों ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है. खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के सबसे नक्सल प्रभावति इलाके सुकमा से पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन नक्लियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए नक्सलियों में से दो ओड़िशा से हैं. सोमवार को जिला बल और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के संयुक्त दल ने पुशपाल थाना क्षेत्र में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.
जिन तीन नक्लियों को पकड़ा गया है, उनकी पहचान कवासी हदमा (32), रामनाथ नाग (21) बुत्ता ध्रुव (24) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि इनमें से एक बस्तर के इलाके का है, और दो ओडिशा के रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ इस वर्ष 28 मार्च को दलदली और तुलसी गांव के बीच पुलिस दल पर गोलीबारी करने समेत अन्य घटनाओं में शामिल होने का आरोप है.
गौरतलब है कि इन तीनों नक्सलियों को सोमवार को सुकमा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बता दें कि पिछले दिनों सुकमा में नक्सिलयों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया था, जिसमें करीब 25 जवान शहीद हो गये थे. इसके बाद से ही नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था. जिसमें इन तीन नक्सलियों की गिफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है.