Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गन प्वाइंट पर लुटेरों ने कैश वैन से लूटे 1.33 करोड़ रुपए

गन प्वाइंट पर लुटेरों ने कैश वैन से लूटे 1.33 करोड़ रुपए

शहर में आए दिन चोरों की वारदात तेजी से सामने आने लगी है, हाल ही में बनूड़ चितकारा यूनिवर्सिटी के सामने एक लुटेरों ने निजी बैंक की कॅश वैन को अपना निशाना बनाया.

Advertisement
  • May 2, 2017 7:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटियाला : शहर में आए दिन चोरों की वारदात तेजी से सामने आने लगी है, हाल ही में बनूड़ चितकारा यूनिवर्सिटी के सामने एक लुटेरों ने निजी बैंक की कॅश वैन को अपना निशाना बनाया. 
 
लुटेरों ने वैन से 1.33 करोड़ रुपए की नकदी लूटी जिसके बाद वह मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. लुटेरों ने गोलीबारी की जिसमें वैन का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. 
 
ये घटना चंडीगढ़-पटियाला हाईवे पर बनूड़ के पास चितकारा यूनिवर्सिटी के सामने हुई. जानकारी के मुताबिक, कैश वैन एक्सिस बैंक की बताई जा रही है. वैन एटीएम में कैश डालने जा रही थी जब लुटेरों ने उसे घेर लिया. बंदूक की नौक पर उन्होंने सभी को वैन से बाहर निकाला और बैग लेकर फरार हो गए.   
 
इस दौरान लुटेरों द्वारा की गई गोलीबारी में कैश वैन का ड्राइवर घायल हो गया। घायल को नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। ड्राइवर को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए शहर में नाकाबंदी कर दी है, साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. 
 

Tags

Advertisement