Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुंडों को सजा दिलाने में राज्य सरकार नाकाम, गृह मंत्रालय से मिला आश्वासन

गुंडों को सजा दिलाने में राज्य सरकार नाकाम, गृह मंत्रालय से मिला आश्वासन

ओडिशा: ओडिशा में पिछले महीने चुनाव के बाद गुंडों के हमले में 10 लोगों की जान चली गई. यह हमला गांव में पंचायत चुनाव के बाद हुआ है. एक महिला जिसके गाँव में पंचायत चुनाव में बीजेपी को वोट मिला जिसके बाद गुंडों ने उसके उपर हमला कर दिया. इस हमलों को 10 लोगों की […]

Advertisement
  • May 1, 2017 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

ओडिशा: ओडिशा में पिछले महीने चुनाव के बाद गुंडों के हमले में 10 लोगों की जान चली गई. यह हमला गांव में पंचायत चुनाव के बाद हुआ है. एक महिला जिसके गाँव में पंचायत चुनाव में बीजेपी को वोट मिला जिसके बाद गुंडों ने उसके उपर हमला कर दिया.

इस हमलों को 10 लोगों की जान चली गई. अब इस घटना के दोषियों को सजा दिलाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है. महिला दोषियों को सजा दिलाने के लिए इधर-उधर भटक रही है. महिला पीएम मोदी के पास अपनी बात पहुंचाने को कहती है तो उस पर दोबारा हमला होता है.

किसी तरह से मामले की सूचना गृह मंत्रालय को दी गई जिसके बाद वहां से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन मिला है. इस मामले में बात करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एक तरह से यह राजनैतिक हत्या है. राज्य प्रशासन कोई भी एक्शन लेने को तैयार नहीं है. अंत में मामले की सूचना गृह मंत्रालय को देनी पड़ी जिसके बाद कार्रवाई का आश्वासन मिला है.

सीएम के गढ़ में भी झड़प
पंचायत चुनाव के दौरान ही ओड़िशा के गंजाम जिले में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के गढ़ में दो अलग अलग झड़पों में एक सरपंच उम्मीदवार समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गयी थी, जबकि 15 अन्य घायल हो गए थे.  मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र हिंजिली के ब्राह्मणछाई में सरपंच उम्मीदवार बुलु प्रधान की हत्या कर दी गयी जबकि कम से कम 10 अन्य लोग घायल हो गए थे.

Tags

Advertisement