बिहार के शेखपुरा में मालगाड़ी की चपेट में आने से 8 की मौत

बिहार के शेखपुरा जिले के सिरारी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग किऊल-गया रेलखंड के सिरारी स्टेशन के पास रविवार रात रेलवे पुल पार कर रहे थे. तभी पीछे से एक मालगाड़ी आई और इन लोगों को रौंदते हुए निकल गई.

Advertisement
बिहार के शेखपुरा में मालगाड़ी की चपेट में आने से 8 की मौत

Admin

  • May 1, 2017 4:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
शेखपुर : बिहार के शेखपुरा जिले के सिरारी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग किऊल-गया रेलखंड के सिरारी स्टेशन के पास रविवार रात रेलवे पुल पार कर रहे थे. तभी पीछे से एक मालगाड़ी आई और इन लोगों को रौंदते हुए निकल गई. 
 
ये सभी सिरारी स्टेशन पर किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन से उतर कर ट्रैक से होकर अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान वे शेखपुरा की ओर से आ रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गये. रेलवे पुल पर रास्ता नहीं होने के कारण लोगों को भागने का मौका नहीं मिला. कुछ लोगों ने पुल से कूद कर अपनी जान बचाई, लेकिन 8 लोग इसकी चपेट में आ गए. मृतकों में तीन महिलाएं भी हैं. हादसे के बाद प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 9300 रुपये देने की घोषणा की है. 
 
हादसे के बाद इस रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. रेल सूत्रों के अनुसार देर रात रामपुर हाट से चल कर गया की ओर जानेवाली सवारी रेलगाड़ी को स्थगित कर दिया गया है. इस हादसे को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगाया है और इस रेलमार्ग पर परिचालन बंदर करने की चेतावनी दी है.
 
हादसे के बाद घटनास्थल पर लखीसराय के डीएम सुनील कुमार और एसपी अशोक कुमार पहुंचे. घटनास्थल पर कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए लखीसराय के डीएम व एसपी के अलावा शेखपुरा और लखीसराय जीआरपी के साथ-साथ दोनों जिलों के लगभग एक दर्जन थानों की पुलिस कैंप कर रही है.

Tags

Advertisement