नई दिल्ली: घाटी में पिछले काफी समय से जारी अशांति, हिंसा और तनाव के माहौल में एक सुकून की खबर आई है. सेना की ओर से चलाए जा रहे कश्मीर सुपर 40 के 28 स्टूडेंट्स ने IITJEE मेन परीक्षा में जबरदस्त सफलता हासिल की है. इनमें से 26 लड़के और 2 लड़कियों ने ये कामयाबी का परचम लहराया है.
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के लिए घाटी में सेना एक कोचिंग चलाती है, ताकि घाटी में के प्रतिभाओं को सही राह दिखाकर उनकी जिंदगी बनाई जाए. हैरान करने वाली बात ये है कि इस बार सेना के कोचिंग ने 78 फीसदी की सफलता दर हासिल की है. बता दें कि 28 स्टूडेंट्स में से 9 दक्षिण कश्मीर, उत्तर कश्मीर से 10 और लद्दाख से 7 और जम्मू से 2 हैं.
ये रिजल्ट इस मायने में भी खास है क्योंकि पिछले काफी समय से घाटी की स्थति काफी बदतर बनी हुई है. बुरहान वानी के मौत के बाद लगातार अलगाववदियों और सेना में संघर्ष जारी है.
बता दें कि सेना के कोचिंग में रहने वाले सभी 40 स्टू़डेंट्स को रहना होता है, जहां खाना-पीना सभी सेना के तरफ से मुफ्त मुहैया कराया जाता है. हालांकि, इसके लिए सेना स्टूडेंट्स का इंट्रेंस इक्जाम और इंटरव्यू लेती है और तब जाकर सेलेक्शन होता है. इस सेना के कोचिंग को पिछले दो सालों से चलाया जा रहा है.
गौरतलब है कि पेट्रोनेट एलएनजी की ओर से इसे प्रायोजित किया जाता है. 2013 के बाद से पेट्रोनेट एलएनजी और सेंटर फॉर सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी ऐंड लर्निंग कोचिंग में सेना के सहयोगी हैं.