नई दिल्ली: सामजवादी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता और पैनलिस्ट पंखुड़ी पाठक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पंखुड़ी ने अपने इस्तीफे की जानकारी खुद ट्वीट कर अपने समर्थकों को दी. अभी कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता रहे गौरव भाटिया ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी ज्वाइन कर लिए.
सपा से इस्तीफे के बाद पंखुड़ी के भी बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चा है लेकिन उनकी ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव से ही सपा में आपसी कलह चल रही है. ट्वीटर हैंडल देखने के बाद पता चला कि यूपी की यादव सेना और पंखुड़ी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
पंखुड़ी ने अपने ट्वीटर पर कहा है कि ये संगठन अखिलेश यादव की छवि खराब करने में जुटा हुआ है. पंखुड़ी ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि मैं किसी अन्य पार्टी से जुड़ने के लिए इस्तीफा नहीं दे रही हूं. मैं भी यही समझती थी कि पार्टी को मेरी जरूरत है लेकिन शायद ऐसा नहीं हैं. पंखुड़ी ने कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कौन क्या कर रहा है, मेरे बडे भाई और नेता अखिलेश यादव को सब पता है, मेरे लिए ये बहुत है.
किसी ने नहीं की मदद
पंखुड़ी ने अपने इस्तीफे के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि जब मेरा लगातार अपमान हो रहा था तब क्या पार्टी के किसी भी व्यक्ति को मेरा साथ नहीं देना चाहिए था? वो भी मेरे मदद मांगने के बाद.