Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • SBI के ATM से निकला बिना गांधी जी की फोटो वाला 500 का नोट, जांच शुरू

SBI के ATM से निकला बिना गांधी जी की फोटो वाला 500 का नोट, जांच शुरू

एक के बाद एक एटीएम से कभी तो नकली नोट और कभी बिना नंबर वाले नोट निकलने के मामले सामने आते थे, लेकिन इस बार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से निकले नोट में से महात्मा गांधी की तस्वीर ही गायब नजर आई.

Advertisement
  • April 30, 2017 6:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुरैना : एक के बाद एक एटीएम से कभी तो नकली नोट और कभी बिना नंबर वाले नोट निकलने के मामले सामने आते थे, लेकिन इस बार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से निकले नोट में से महात्मा गांधी की तस्वीर ही गायब नजर आई.
 
ये मामला मध्यप्रदेश के मुरैना इलाके की है. यहां लगे एसबीआई के एटीएम से शनिवार को एक शख्स पैसे निकालने के लिए पहुंचा, जब उसने पैसे निकाले तो पांच सौ रुपए के नोट निकले जिनपर गांधी जी की तस्वीर ही नहीं थी.
 
एटीएम से निकले नोटों पर नबंर तो लिखा हुआ था, लेकिन गांधी जी की तस्वीर नहीं थी जिससे देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए. इस शख्स के हाथ में पांच सौ रुपए के चार नोट थे.
 
इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में हलचल मच गई. हालांकि बाद में इस बात की शिकायत बैंक से की गई है. शिकायत मिलने के बाद बैंक की टीम इस मामले की जांच कर रही है.
 
गौरतलब है की इससे पहले मध्यप्रदेश के दमोह में एटीएम से बिना नंबर वाले 500 के नोट निकलने की घटना सामने आई थी. बता दें की बिना नंबर वाले ये नोट भी स्टेट बैंक एटीएम से निकले थे. 

Tags

Advertisement