संगीतकार विश्वनाथन के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रसिद्ध संगीतकार एम.एस. विश्वनाथन के निधन पर शोक जताया है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'एम.एस. विश्वनाथन का निधन संगीत प्रेमियों के लिए बड़ी क्षति है. कई पीढ़ियों के लोग उनकी रचनाओं का आनंद लेते रहे हैं. जब कभी संगीत की बात हुई है अपने समय के संगीतज्ञों में विश्वनाथन का नाम हमेशा आगे रहा. मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.'

Advertisement
संगीतकार विश्वनाथन के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक

Admin

  • July 14, 2015 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रसिद्ध संगीतकार एम.एस. विश्वनाथन के निधन पर शोक जताया है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एम.एस. विश्वनाथन का निधन संगीत प्रेमियों के लिए बड़ी क्षति है. कई पीढ़ियों के लोग उनकी रचनाओं का आनंद लेते रहे हैं. जब कभी संगीत की बात हुई है अपने समय के संगीतज्ञों में विश्वनाथन का नाम हमेशा आगे रहा. मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.’

विश्वनाथन ने ऐसे पाई थी प्रसिद्धि
विश्वनाथन लगभग 1000 से ज्यादा फिल्मों में संगीत दे चुके हैं. 1952 में आई तमिल फिल्म ‘पनम’ से बतौर कम्पोजर उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की. विश्वनाथन ने बामा विजयम, मूंदरू दिवांगल, रिक्शाकरन, भारता विलास जैसे बेहतरीन गाने दिए. विश्वनाथन ‘सुगम संगीत’ के बादशाह के नाम से भी मशहूर थे.

Tags

Advertisement