नई दिल्ली: यूपी की सत्ता से बाहर बैठे पूर्व CM अखिलेश यादव ने कहा है कि जब रिमोट के सहारे चिप से पेट्रोल की चोरी बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन से हो सकती है तो EVM से भी छेड़खानी संभव है. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल रोकना होगा.
अखिलेश यादव का यह ट्वीट राजनीतिक गलियारे में एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है. पिछले महीने यूपी समेत कुछ राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के तुरंत बाद अखिलेश यादव ने ईवीएम हैकिंग का मुद्दा उठाया था.
हालांकि अखिलेश से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती भी इस मुद्दे को उठा चुकी थी. लेकिन अब एक बार फिर अखिलेश ने इस मुद्दे को हवा देने की कोशिश की है. आपको बात दें कि ईवीएम हैकिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से भी सवाल-जवाब कर चुका है. सुनवाई अभी भी जारी है.
केंद्र सरकार ने जारी किया फंड
इधर केंद्र सरकार ने ईवीएम हैकिंग के सवालों को गंभीरता से लेते हुए सभी ईवीएम में VVPAT मशीन लगाने के लिए आने वाले खर्च को स्वीकृति दिया है. वीवीपीएटी ऐसी मशीन होती है जिससे वोटिंग के बाद एक पर्ची निकलती जिसमें आपने ने किस पार्टी को वोट किया है इसकी जानकारी रहती है. चुनाव आयोग ने ईवीएम के सवालों पर विराम लगाने के लिए केंद्र से फंड मागे थे जिसको सरकार ने पास कर दिया. उम्मीद है कि अगला लोकसभा चुनाव वीवीपैट वाली ईवीएम से हो होगा.
EC ने दी थी हैकिंग के लिए खुली चुनौती
ईवीएम हैकिंग की खबरों पर विराम लगाने और जनता में विश्वास बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग ने दिल्ली एमसीडी चुनाव से पहले ईवीएम हैक करने को लेकर खुली चुनौती दिया था. खुद चुनाव आयोग ने कहा था कि जो लोग ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहे हैं वो आए और ईवीएम को हैक कर दिखाएं.