नई दिल्ली: यूपी सत्ता की बागडोर संभालने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार गोरखपुर दौरे पर हैं. गोरखपुर पहुंचते ही सीएम योगी ने कई सख्त संदेश लोगों को दिए. योगी ने अपने संदेश में ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को भी जवाब दिया.
सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग EVM पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन दिल्ली एमसीडी के चुनाव में जनता ने उनको जवाब दे दिया है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि यूपी में 15 जून तक सभी सड़के गड्ढा मुक्त होंगी.
राज्य सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने के लिए तेजी से कार्य कर रही है. पूरे राज्य में लोक कल्याण के कामों को पूरा करना सरकार की पहली प्राथमित है. गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी लगभग दर्जन भर परियोजनाओं को शिलान्यस भी करेंगे.
सीएम योगी के भाषण की बड़ी बातें
- कुछ लोगों ने ईवीएम पर सवाल उठाया लेकिन दिल्ली एमसीडी चुनाव में जनता ने जवाब दे दिया.
- यूपी की सभी सड़कें 15 जून तक पूरी तरह से गड्ढा मुक्त हो जाएंगी.
- राज्य में केंद्र सरकार की योजनाओं को पूरी तरह से अमल में लाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है.
- राज्य में कानून व्यवस्था अगले 1 महीने में सुधर जाएगा.
- कानून को हाथ में लेने वाले और उस पर विश्वास नहीं करने वाले यूपी छोड़ दें.
- उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा. सरकार की पहली प्राथमिता सुरक्षा व्यवस्था ठीक करना है.
- पलायन को रोकने के लिए राज्य सरकार योजनाओं पर काम कर रही है.
- पूर्वी यूपी में नई चीनी मिलें खोली जाएंगी, सरकार इस पर काम कर रही है.