जयपुर: जोधपुर में जेडीए में जेडीसी के कक्ष के बाहर एक होमगार्ड ने पत्रकार से जमकर मारपीट की. उसके बाद पत्रकार ने भी गाली-गलौच कर होमगार्ड को करारा जवाब दिया. फिर दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
दरअसल, शुक्रवार शाम को पौने छह बजे पत्रकार रामजीवन विश्नोई जेडीए में जेडीसी दुर्गेश बिस्सा से मिलने उनके कक्ष के बाहर पहुंचे. इस दौरान जब उन्होंने वहां तैनात होमगार्ड हुकमसिंह एक अन्य सिक्योरिटी गार्ड से पूछा कि जेडीसी बिस्सा हैं क्या? तो उन्हें बुरा लगा और बोले, बिस्सा क्यों बोल रहे हो?
इस पर बात इतनी बढ़ गई कि होमगार्ड हुकमसिंह और पत्रकार रामजीवन में मारपीट शुरू हो गई. होमगार्ड ने रामजीवन को अपने बेल्ट से मारना शुरू किया तो रामजीवन ने भी उसका बेल्ट छीनकर उसे पीटा. दोनों ओर से हुई मारपीट के बाद वहां खड़े लोगों ने दोनों को छुड़ाया. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ रातानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया है.