Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गाजियाबाद: RPF के हत्थे चढ़ा रेलयात्रियों को लूटने वाला गिरोह, लाखों की बरामदगी

गाजियाबाद: RPF के हत्थे चढ़ा रेलयात्रियों को लूटने वाला गिरोह, लाखों की बरामदगी

दिल्ली में रेलयात्रियों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इतना ही नहीं, आरपीएफ के संयुक्त अभियान में ये गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है, बल्कि लाखों की बरामदगी भी हुई है. पिछले कुछ दिनों से दिल्‍ली और उसके आस-पास के रेलवे स्‍टेशनों व रेलगाडि़यों में यात्री सामान की चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल, दिल्‍ली पूर्व मंडल शाहदरा, साहिबाबाद व राजकीय रेल पुलिस गाजियाबाद की संयुक्‍त टीम अभियान चला रही थी. ये उसी अभियान की सफलता है.

Advertisement
  • April 28, 2017 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गाजियाबाद:  दिल्ली में रेलयात्रियों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इतना ही नहीं, आरपीएफ के संयुक्त अभियान में ये गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है, बल्कि  लाखों की बरामदगी भी हुई है.
 
 
पिछले कुछ दिनों से दिल्‍ली और उसके आस-पास के रेलवे स्‍टेशनों व रेलगाडि़यों में यात्री सामान की चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल, दिल्‍ली पूर्व मंडल शाहदरा, साहिबाबाद व राजकीय रेल पुलिस गाजियाबाद की संयुक्‍त टीम अभियान चला रही थी. ये उसी अभियान की सफलता है.  
 
बताया जा रहा है कि गूप्त सूचना के आधार पर 26 अप्रैल को दोपहर में संयुक्त टीम ने अभियान चलाया और गाजियाबाद रेलवे स्‍टेशन पर 4 शातिर अपराधियों को रेलवे स्‍टेशन और रेलगाडि़यों से चोरी किये हुए 50 मोबाईल और 4 लैपटाप के साथ गिरफ्तार किया.
 
गिरफ्तार किये गये चारों अपराधियों ने किया कि वे पिछले कुछ समय से दिल्‍ली और आस-पास के इलाकों में आने-जाने वाली रेलगाडि़यों में यात्री सामान की चोरी में सक्रिय हैं और वे चोरी किये गये मोबाईल व लैपटॉप को लालकिला, दिल्‍ली में बेचते हैं.
 
बता दें कि इस संबंध में राजकीय रेल पुलिस गाजियाबाद ने चारों अभियुक्‍तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. और इन अपराधियों के कबूलनामें के बाद पिछले दर्ज मामलों में तफ्तीश किया गया है. 

Tags

Advertisement