नई दिल्ली: यूपी के मुजफ्फरनगर की एक बारात में मीट नहीं मिलने कारण हुए विवाद के बाद दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. वहां के पंचायत अधिकारियों के अनुसार मांसाहारी खाना नहीं परोसे जाने से बाराती काफी नाराज हो गए.
दुल्हन के परिवार वालों ने बहुत मनाने की कोशिश की लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए. जबकि लड़की के घर वालों ने कहा कि बाजार में मांस की कमी होने के कारण वे मीट की व्यवस्था नहीं कर सके.
विवाद बढ़ता देख इस पूरे मामले पर पंचायत ने बैठक बुलाई, जिसमें बारातियों के व्यवहार से नाराज दुल्हन ने ही शादी करने से इनकार कर दिया. इस तरह से ये शादी अधूरी ही रह गई. शादी टूटने की बहुत सी घटना होती है लेकिन मीट नहीं मिलने के कारण कोई शादी टूट जाए ऐसे मामले बहुत कम ही सुनने को मिलते हैं.
रिश्तेदार लड़के से रचाई शादी
पंचायत मीटिंग में शादी में आए एक मेहमान ने दुल्हन से शादी करने का प्रस्ताव दिया जिसपर दुल्हन तैयार हो गई. इस रिश्ते को परिवाल वालों से भी मंजूरी मिल गई.