जब दूल्हे ने निकाह के बाद दहेज में मांगी पल्सर, तो दुल्हन ने तुरंत दिया तलाक

अब दहेज को लेकर लोगों में जागरूकता आने लगी है. लेकिन जब खुद लड़कियां अपने कारनामे से दहेज लोभियों को करारा जवाब देती हैं, तो लगता है कि न सिर्फ समाज जागरूक हो रहा है, बल्कि लड़कियां सशक्त भी हो रही हैं. आपको भले ही विश्वास न हो लेकिन झारखंड में एक दुल्हन ने जो किया है, वो किसी मिसाल से कम नहीं है. झारखंड की एक दुल्हन ने जो किया है, वो पूरे समाज के लिए सीख है.

Advertisement
जब दूल्हे ने निकाह के बाद दहेज में मांगी पल्सर, तो दुल्हन ने तुरंत दिया तलाक

Admin

  • April 27, 2017 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

रांची: अब दहेज को लेकर लोगों में जागरूकता आने लगी है. लेकिन जब खुद लड़कियां अपने कारनामे से दहेज लोभियों को करारा जवाब देती हैं, तो लगता है कि न सिर्फ समाज जागरूक हो रहा है, बल्कि लड़कियां सशक्त भी हो रही हैं. आपको भले ही विश्वास न हो लेकिन झारखंड में एक दुल्हन ने जो किया है, वो किसी मिसाल से कम नहीं है. झारखंड की एक दुल्हन ने जो किया है, वो पूरे समाज के लिए सीख है. 

दरअसल, झारखंड के एक गांव में जब दूल्हे ने पल्सर बाइक की मांग की, तो दुल्हन ने साहस का परिचय दिखाते हुए निकाह के ढाई घंटे बाद ही काजी को बुलाकर तलाक दे दिया. ऐसा कर दुल्हन ने दहेज लोभियों के गाल पर तमाचा मारा है. 
 
बताया जा रहा है कि चंदवे गांव की रूबाना का मंगलवार रात मुमताज अंसारी के साथ निकाह हुआ. जब निकाह संपन्न हो गई और विदाई का समय आया, तो दूल्हा पल्सर बाइक लेने की जिद कर बैठा. हालांकि, दूल्हे को पहले ही पैशन प्रो बाइक दे दी गई थी. मगर उसने शादी के महज कुछ समय बाद ही ससुराल में पल्सर की डिमांड करने लगा. 
 
दूल्हे की जिद इतनी बढ़ गई कि उसने दुल्हन के पिता से बदतमीजी भी की. जब दुल्हन के पिता ने पल्सर देने में असमर्थता जाहिर की, तो दूल्हे ने उनके साथ बदसलूकी की. दूल्हे की इन हरकतों का दुल्हन पर इतना बुरा असर पड़ा कि इससे नाराज दुल्हन ने रिश्ता तोड़ने का ऐलान कर दिया. तड़के 3.30 बजे काजी को बुलाया गया और तलाक दे दिया. 
 
दुल्हन रूबाना के मुताबिक, जो व्यक्ति दहेज के लालच में मेरे पिता से गाली-गलौज कर सकता है, उसे अपना जीवनसाथी कहना कैसे सहन कर सकती हूं.
 
तलाक के बाद लड़की वालों ने शादी में खर्च के लाखों रुपये वापस मांगे. तत्काल पैसे लौटाने में असमर्थता जताने पर लोगों ने दूल्हे के गले में ‘मैं दहेज का लालची हूं’ लिखी तख्ती लटका दी, जूतों की माला पहना दी और पूरे गांव में उसे घुमाया. 
 

Tags

Advertisement