Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UK: आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते चार गिरफ्तार

UK: आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते चार गिरफ्तार

पुलिस ने आइपीएल मैचों में सट्टा लगा रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से हजारों की नकदी सहित मोबाइल बरामद किए गए हैं. उधमसिंहनगर के एसएसपी सदानंद दाते के निर्देश पर एसओजी की टीम और रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने रुद्रपुर में छापेमारी करते हुए चार युवकों को सट्टा लगाते गिरफ्तार किया.

Advertisement
  • April 27, 2017 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रुद्रपुर : पुलिस ने आइपीएल मैचों में सट्टा लगा रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से हजारों की नकदी सहित मोबाइल बरामद किए गए हैं. उधमसिंहनगर के एसएसपी सदानंद दाते के निर्देश पर एसओजी की टीम और रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने रुद्रपुर में छापेमारी करते हुए चार युवकों को सट्टा लगाते गिरफ्तार किया.
 
पुलिस ने उनके पास से सट्टे में प्रयुक्त छह मोबाइल फोन और 36 हजार रुपये और इलेक्ट्रॉनिक एवीडेंस बरामद किए है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अमित छाबड़ा के राजस्थान के बुकी से संबंध हैं. इसके आधार पर उनके द्वारा मैच में हार जीत से लेकर दाव खेला जाता है.
 
एएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया पकडे गए लोगो से उनके आगे के संबंधों की जानकारी लेकर सट्टे के कारोबार की जड़ तक पंहुचा जाएगा.

Tags

Advertisement