नोएडा : महिलाओं के साथ दरिंदगी के मामले तेजी से सामने आने लगे हैं, हाल ही में नोएडा इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी (एनआईयू) की एक छात्रा ने अपने ही एक दोस्त पर रेप का आरोप लगाया है.
पीड़िता के मुताबिक, मंगलवार दोपहर को उसके दोस्त ने उसे बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट (बीआईसी) के करीब लिफ्ट ऑफर की थी. आरोपी बीटेक ग्रैजुएट है जो ग्रेटर नोएडा के मुर्शादपुर का निवासी है. वह अक्सर अपनी बहन को जो एनआईयू में पढ़ती थी उससे छोड़ने के लिए कैंपस में आता रहता था.
बता दें की पिछले साल पीड़िता और आरोपी के बीच दोस्ती हुई थी, आरोपी बेंगलुरु के एक प्राइवेट कॉलेज से बीटेक पूरा करने के बाद घर लौटा आया था. इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया की आरोपी ने पीड़िता को शादी का प्रस्ताव दिया लेकिन पीड़िता ने इस ऑफर से इंकार कर दिया था.
इसके बाद भी आरोपी पीड़िता को फोटो और पोस्ट में टैग करता था. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया की जब वह 12.30 बजे के करीब दिन में एनआईयू गेट्स के बाहर यमुना एक्सप्रेसवे पर किसी गाड़ी का इंतजार कर रही थी, उसी समय आरोपी आया और उसे गलगोटिया यूनिवर्सिटी बस स्टॉप छोड़ने का ऑफर दिया. सेकंड इयर की छात्रा ने कहा की एसयूवी के अंदर मेरे साथ रेप किया गया है.
शिकायत में पीड़िता ने बताया की गाड़ी आरोपी का एक दोस्त चला रहा था. बता दें की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दायर कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.