आखिर क्यों योगी सरकार बांट रही है अखिलेश की फोटो वाले स्कूली बैग?

यूपी में इन दिनों सियासत की उल्टी गंगा बह रही है. सीएम आदित्यनाथ के कार्यकाल में अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के नाम से छपे बैग स्कूलों में बांटे जा रहे हैं, दिमाग ठनका? जी हां दिमाग ठनकना लाजमी भी है क्योंकि कोई भी सरकार विपक्ष का प्रचार क्यों करेगी लेकिन योगी सरकार ऐसा कर रही है.

Advertisement
आखिर क्यों योगी सरकार बांट रही है अखिलेश की फोटो वाले स्कूली बैग?

Admin

  • April 26, 2017 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: यूपी में इन दिनों सियासत की उल्टी गंगा बह रही है. सीएम आदित्यनाथ के कार्यकाल में अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के नाम से छपे बैग स्कूलों में बांटे जा रहे हैं, दिमाग ठनका? जी हां दिमाग  ठनकना लाजमी भी है क्योंकि कोई भी सरकार विपक्ष का प्रचार क्यों करेगी लेकिन योगी सरकार ऐसा कर रही है.
 
दरअसल मामला ये है कि चुनाव से पहले ही सीएम अखिलेश यादव ने बच्चों के लिए करीब 35 हजार स्कूली बैग बनवाए थे जिन्हें बांटा जाना था लेकिन इस बीच चुनाव हो गए और वो शिक्षा विभाग के गोडाउन में ही बंद रह गए. अब अखिलेश की जगह योगी आदित्यनाथ की सरकार आई तो अधिकारी डर गए कि कहीं सीएम उनके राज में अखिलेश यादव का नाम छपे बैग बांटे जाने की खबर से गुस्सा ना हो जाएं, लेकिन हुआ ठीक उसके उल्टा.
 
राजनीतिक नफा-नुकसान को किनारे कर सीएम आदित्यनाथ ने आदेश दिया कि तुरंत इन बैगों को बच्चों में बांटा जाए ताकि उनकी पढ़ाई का कोई नुकसान ना हो और ना ही फंड की बर्बादी हो. 

Tags

Advertisement