Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली MCD में बीजेपी की जीत लेकिन सभी मुस्लिम उम्मीदवारों की हार

दिल्ली MCD में बीजेपी की जीत लेकिन सभी मुस्लिम उम्मीदवारों की हार

तीनों नगर निगमों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. 272 सीटों वाले दिल्ली नगर निगम में बीजेपी को 184 सीटों पर जीत मिली है लेकिन दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी ने जिन पांच उम्मीदवारों को टिकट दिया था वो पांचों अपनी-अपनी सीट से हार गए हैं.

Advertisement
  • April 26, 2017 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: तीनों नगर निगमों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. 272 सीटों वाले दिल्ली नगर निगम में बीजेपी को 184 सीटों पर जीत मिली है लेकिन दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी ने जिन पांच उम्मीदवारों को टिकट दिया था वो पांचों अपनी-अपनी सीट से हार गए हैं.
 
 
बीजेपी ने जाकिर नगर से कुंवर रफी को टिकट दिया था जबकि चौहान बांगर से तरताज अहमद बीजेपी के उम्मीदवार थे, दिल्ली गेट से फहीमुद्दीन सैफी को टिकट मिली थी और कुरैश नगर से रुबीना बेगम बीजेपी की तरफ से चुनाव मैदान में थीं. दिलचस्प बात ये है कि ये पांचों सीट बीजेपी हार गई है और यहां जीतने वाले सदस्य भी मुसलमान ही हैं.
 
जाकिर नगर से कांग्रेस के शोहेब दानिश जीते हैं जबकि चौहान बांगर से आम आदमी पार्टी के अब्दुल रहमान की जीत हुई है, मुस्तफाबाद से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शकीला बेगम की जीत हुई है, दिल्ली गेट से कांग्रेस के मोहम्मद इकबाल और कुरैशी नगर से आम आदमी पार्टी की शाहीन जीती हैं. 
 

Tags

Advertisement