Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आखिरकार सीएम केजरीवाल ने मानी हार, बीजेपी को दी जीत की बधाई

आखिरकार सीएम केजरीवाल ने मानी हार, बीजेपी को दी जीत की बधाई

एमसीडी के तीनों निगमों में मिली हार के ठीकरा ईवीएम मशीनों पर मढ़ने के बाद आखिरकार सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को जीत की बधाई दी. शाम को ट्विटर पर सीएम केजरीवाल ने लिखा- मैं बीजेपी को तीनों निगमों में मिली जीत के लिए बधाई देता हूं, हमारी सरकार दिल्ली के विकास के लिए एमसीडी के साथ मिलकर काम करेगी.

Advertisement
  • April 26, 2017 11:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: एमसीडी के तीनों निगमों में मिली हार के ठीकरा ईवीएम मशीनों पर मढ़ने के बाद आखिरकार सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को जीत की बधाई दी. शाम को ट्विटर पर सीएम केजरीवाल ने लिखा- मैं बीजेपी को तीनों निगमों में मिली जीत के लिए बधाई देता हूं, हमारी सरकार दिल्ली के विकास के लिए एमसीडी के साथ मिलकर काम करेगी.
 
गौरतलब है कि इससे पहले निगम में हार होती देख सीएम आवास पर आज सुबह वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई और जैसा कि कयास लगाए जा रहे थे ठीक वैसा ही आम आदमी पार्टी के नेताओं ने हार का ठीकरा ईवीएम मशीनों को ठहराते हुए कहा कि ये मोदी लहर नहीं बल्कि ईवीएम लहर है.
 
 
दूसरी तरफ दिल्ली में तीसरे नंबर की पार्टी बनी कांग्रेस में भी हार के बाद आरोपों और प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी है. दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने इस्तीफा दे दिया है वहीं तीन बार दिल्ली की सीएम रह चुकीं शीला दीक्षित ने नए सिरे से हार की समीक्षा करने की बात कही है. 
 

Tags

Advertisement