पश्चिम बंगाल: हुगली में हाईटाइड से करीब 200 लोग नदी में बहे, 3 की मौत और 20 घायल

पश्चिम बंगाल में हुगली के पास अचानक तेज रफ्तार में ऊंची लहर के घाट से टकराने एक बड़ा हादसा हो गया. हुगली के पास ऊंची लहर घाट से ऐसी टकराई, जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. अचानक आए हाई-टाइड से नाव में बैठें लोगों में में हड़कंप मच गई. नाव में मौजूद लोग किसी तरह से नदी के किनारे तैर कर जान बचाने की कोशिश की.

Advertisement
पश्चिम बंगाल: हुगली में हाईटाइड से करीब 200 लोग नदी में बहे, 3 की मौत और 20 घायल

Admin

  • April 26, 2017 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

हुगली: पश्चिम बंगाल में हुगली के पास अचानक तेज रफ्तार में ऊंची लहर के घाट से टकराने एक बड़ा हादसा हो गया. हुगली के पास ऊंची लहर घाट से ऐसी टकराई, जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. अचानक आए हाई-टाइड से नाव में बैठें लोगों में में हड़कंप मच गई. नाव में मौजूद लोग किसी तरह से नदी के किनारे तैर कर जान बचाने की कोशिश की. 

हालांकि, बताया जा रहा है कि बताया जा रहा है कि हुगली में नदी पर बने पुल को पार करते वक्त ये हादसा हुआ. नाव में सवार लोगों में से कुछ ही अपनी जान बचाने में सफल हो पाये हैं. अभी तक इस हादसे में कुळ तीन शव बरामद किये गये हैं. इस हादसे में घायल करीब 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 
 
खबर ये भी है कि इस हादसे में मरने वालों के लिए बंगाल की ममता सरकार ने दो-दो लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. सूत्रों की मानें, तो अचानक आए हाई-टाइड के कारण अधिकतर लोग तैरते वक्त घायल हुए हैं. 
 
बहरहाल, इस घटना के बाद इस बात पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर बोट और जेटी को हाई-टाइड की जानकारी पहले से क्यों नहीं दी गई थी. आपको बता दें कि ग्रेविटेशनल फोर्स के कारण समुद्र में तेज रफ्तार लहरों के उठने को हाईटाइड यानी ‘ज्वार’ कहते हैं
 

Tags

Advertisement