Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के बाद झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना

दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के बाद झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना

अप्रैल महीने में ही भीषण गर्मी से तपती दिल्ली को मंगलवार शाम थोड़ी राहत मिली. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पहले तो तेज हवाएं चली और फिर करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई. शाम को हुई बारिश की वजह से कुछ जगहों पर जाम भी लगा लेकिन लोग बारिश से खुश नजर आए.

Advertisement
  • April 25, 2017 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अप्रैल महीने में ही भीषण गर्मी से तपती दिल्ली को मंगलवार शाम थोड़ी राहत मिली. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पहले तो तेज हवाएं चली और फिर करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई. शाम को हुई बारिश की वजह से कुछ जगहों पर जाम भी लगा लेकिन लोग बारिश से खुश नजर आए.
 
अचानक बदले मौसम के मिजाज से लोगों के चेहरे पर हंसी आई और कुछ देर के लिए ही सही लेकिन लोगों को बारिश की बूंदों का एहसास हुआ और गर्मी से निजात मिली. गौरतलब है कि इस साल अप्रैल में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है जिससे आम जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
 
दोपहर में पारा करीब 42 डिग्री तक पहुंच जाता है, फिलहाल आज हुई बारिश के बाद अब मौसम काफी सुहावना है और ठंडी हवाएं चल रही है जिससे तापमान में गिरावट आई है. 

Tags

Advertisement