नई दिल्ली: योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज हुए कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए. योगी सरकार ने राज्य में भू-माफिआओं पर नकेल कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है. सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटाने के लिए सरकार ने एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स गठित करने का फैसला किया है.
इस टास्क फोर्स में राज्य, मंडल, जिला और तहलील स्तर पर एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. कैबिनेट मीटिंग के बाद यूपी सरकार के प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दो माह के अंदर अवैध कब्जे वाली जमीनों की पहंचान कर सभी जमीनों का खाली करा लिया जाएगा.
सरकार अपने वादे पर अटल है. शर्मा ने कहा कि मथुरा के जवाहर बाग में जिस तरीके से लगभग 300 एकड़ जमीन पर कब्जा किया हुआ है अब योगी सरकार में ऐसे मामले देखने को नहीं मिलेंगे. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सरकार सिर्फ सरकारी ही नहीं बल्कि निजी जमीन पर अवैध कब्जों की पहचान करेगी. इसके बाद नियमानुसार जो भी बनेगा भू-माफियाओं के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
15 छुट्टियां रद्द
आज की कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने महापुरुषों की जयंती और शहीद दिवस की छुट्टियां रद्द करने का फैसला लिया. कैबिनेट ने 15 महापुरुषों की जयंती पर छुट्टियां रद्द करने की घोषणा की. साथ में सरकार ने फैसला किया है कि अब महापुरुषों की जयंती के दिन स्कूल और कॉलेजों में एक घंटे का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.