Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इंडिया न्यूज़ की मुहिम का एक और बड़ा असर, स्कूलों की मनमानी पर यूपी के शिक्षा निदेशक सख्त

इंडिया न्यूज़ की मुहिम का एक और बड़ा असर, स्कूलों की मनमानी पर यूपी के शिक्षा निदेशक सख्त

यूपी के बेसिक शिक्षामंत्री के निर्देश पर बेसिक शिक्षा निदेशक ने राज्य के सारे डीएम को चिट्टी लिखकर कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि स्कूल किसी तरह की मनमानी फीस न वसूलें.

Advertisement
  • April 25, 2017 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: यूपी के बेसिक शिक्षामंत्री के निर्देश पर बेसिक शिक्षा निदेशक ने राज्य के सारे डीएम को चिट्टी लिखकर कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि स्कूल किसी तरह की मनमानी फीस न वसूलें. साथ में जिला अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे स्कूल के 200 मीटर की परिधि में किताब और ड्रेस बेचने वाली दुकानों पर भी पाबंदी सुनिश्चित करें.
 
 
बेसिक शिक्षा निदेशक ने अपने आदेश में कहा है कि सभी जिलाधिकारी अभिभावकों के साथ समन्वय के लिए कमेटी बनाएं. जिससे की स्कूल की मनमानी पर नकेल कसी जा सके. आपको बता दें कि यूपी की बेसिक शिक्षामंत्री अनुपमा जायसवाल ने इंडिया न्यूज के शो “जवाब तो देना होगा” में स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने का वादा किया था.
 
जिसके बाद बेसिक शिक्षा निदेशक ने तत्परता दिखाते हुए राज्य के सभी डीएम को चिट्ठी लिख कर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लागने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि यूपी के स्कूलों में आरटीई के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
 
 
कुछ जिलों में स्थिति ऐसी देखने को मिली की स्कूल से कुछ मीटर की दूरी पर ही किताब और ड्रेस बेचने वाली दुकानें धड़ल्ले से चल रही हैं. दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन अपने हिसाब से फीस बढ़ोतरी कर रहे हैं, जबकि आरटीई के हिसाब से फीस बढ़ोतरी के लिए अभिभावकों की समन्वय कमेटी से पास कराना जरूरी है. लेकिन स्कूल प्रबंधन मनमानी कर जबरन फीस बढ़ा देते हैं.

Tags

Advertisement