पणजी : गोवा में सत्तारी तालुका में एक बेहद ही मंकी फीवर का एक नया मामला सामने आया है, यहां एक 45 वर्षीय महिला इसकी चपेट में आ गई जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
बता दें की गोवा सरकार ने संदिग्ध केएफडी मरीजों के लिए सत्तारी तालुका के वलपोई में एक चिकित्सा केंद्र स्थापित किया है. स्वास्थय सेवा निदेशायल से संबद्ध रखने वाले एक अधिकारी ने बताया की गोवा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज के दौरान गुलाबी गावस नामक महिला की मौत हो गई है.
उन्होंने आगे बताते हुए कहा की तेज बुखार, खांसी, सांस लेने में परेशानी, और दस्त के चलते महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जांच के दौरान इस बात का पता चला है की मृत महिला मंकी फीवर से ग्रस्त थी.
महिला की मौत सांस संबंधी गंभीर बीमारी के कारण हुई, इस बीमारी में व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी होती है. अधिकारी ने बताया की केंद्र में इस साल 422 नमूनों का परिक्षण किया गया जिसमें 75 लोग इस बीमार की चपेट में पाए गए.