लखनऊ. मधुमिता शुक्ला मर्डर केस में जेल में बंद उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी की पत्नी सारा की कार हादसे में मौत को उनकी मां सीमा सिंह ने हत्या करार दिया.
लखनऊ. मधुमिता शुक्ला मर्डर केस में जेल में बंद उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी की पत्नी सारा की कार हादसे में मौत को उनकी मां सीमा सिंह ने हत्या करार दिया.
अमनमणि की सास ने इसे हत्या का मामला बताते हुए मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. सीमा ने कहा, ‘मुझे फिरोजाबाद में पता लगा है कि मेरी बेटी की मौत एक्सीडेंट में नहीं हुई, बल्कि चार घंटे पहले ही उसका मर्डर कर दिया गया था. इसे बाद में एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश की गई. यह बहुत बड़ी साजिश है. मुझे भी जान का खतरा है, इसलिए सुरक्षा मुहैया कराई जाए.’
अमरमणि की बहू की संदेहास्पद मौत, सीबीआई जांच की मांग
उन्होंने कहा,’कानून सबके लिए बराबर है, अगर ऐसा नहीं होता तो अमरमणि त्रिपाठी जैसा बाहुबली नेता आज जेल में नहीं होता. मैंने बेटी खोई है. उसे इंसाफ दिलाना मेरी जिंदगी का मकसद है. अब मुझे किसी भी चीज से डर नहीं लगता.’ आपको बता दे कि सारा की मौत 9 जुलाई को फिरोजाबाद में हुए एक सड़क हादसे में हुई थी. उस कार में अमनमणि त्रिपाठी भी पत्नी के साथ मौजूद थे. इस घटना में जहां सारा की मौत हुई वहीं अमनमणि को खरोंच तक नहीं आई, इसलिए मामला संदिग्ध है.
IANS