लातेहार : महिलाओं के साथ हैवानियत की खबरें तेजी से सामने आने लगी हैं, हवस की आग को बुझाने के लिए लोगों पर एक सनक सी सवार हो जाती है, ऐसा ही मामला सामने आया जब एक विधवा महिला ने संबंध बनाने से इंकार किया तो शख्स ने उससे ऐसी खौफनाक सजा दी जिससे वह कभी नहीं भूल पाएगी.
ये मामला झारखंड के लातेहार जिले का है. एक विधवा महिला ने संबंध बनाने से इंकार किया तो आरोपी शख्स ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में बॉटल डाल दी. इस घटना के बाद तुरंत पीड़िता को लातेहार अस्पताल में भर्ती करवाया गया, हालत ज्यादा बिगड़ने पर महिला को रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में बर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
आरोपी की पहचान सुदर्शन ठाकुर के रूप में हुई है. पीड़िता की दर्दनाक मौत के बाद परिजनों ने आरोपी के घर के बाहर उसे मौत की सजा दिलाने के लिए प्रदर्शन किया. बता दें की पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया की काफी समय से शोभा देवी नामक महिला का आरोपी के साथ कुछ निजी विवाद चल रहा था, इस विवाद के चलते पिछले सप्ताह दोनों आरोपी ने महिला के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया लेकिन जब महिला ने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई थी. आरोपी ने महिला को धक्का देकर गिरा दिया और उसके प्राइवेट पार्ट में बॉटल घुसा दी.