नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी में मंथन शुरू हो गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर आज 270 वार्डों में तैनात लगभग 300 ऑब्जर्वर की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेता आशुतोष, कुमार विश्वास और कई विधायक भी मौजूद थे.
जानकारी के अनुसार इस बैठक में केजरीवाल ने सभी ऑब्जर्वर से चुनाव केंद्रों की स्थिति और वोटिंग के बारे में जानकारी ली. इस बैठक में भी केजरीवाल ईवीएम पर सवाल करते नजर आए. केजरीवाल ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि हार और जीत तो लगी रहती है. अगर 26 अप्रैल को पार्टी के लिए नकारात्मक नतीजे आए तो पार्टी एक बार फिर से सड़क पर उतरेगी और बड़े आंदोलन की ओर रूख करेगी.
मंत्रियों ने भी उठाया ईवीएम पर सवाल
पार्टी की मीटिंग से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए आप विधायक राजेंद्र गौतम ने कहा कि ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के हिसाब से इस बार के चुनाव से अमिरों ने दूरी बनाए रखी, ज्यादातर आम लोग वोटिंग करते दिखे. राजेंद्र ने कहा कि अगर चुनाव में पार्टी की हार होती है तो ईवीएम में गलती है. दूसरी ओर अगर बीजेपी को ज्यादा सीटें मिली तो ईवीएम की गड़बड़ी पर भी मुहर लग जाएगा.
अगर जनता की चली तो आप ही जीतेगी
दिल्ली सरकार में मंत्री और आप पार्टी के कद्दावर नेता गोपाल राय ने भी ईवीएम पर सवाल उठाया. गोपाल ने कहा कि अगर ईवीएम की चलेगी तो नतीजे एग्जिट पोल जैसे होंगे. अगर जनता की चली तो आम आदमी पार्टी की जीत होगी.