नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस के ये आकड़े हैरान कर देने वाले हैं. असल में रविवार को एमसीडी के लिए वोटिंग शुरू होने के समय से लेकर शाम तक कुल 850 कॉल आए. जिसमें 328 फोन कॉल फर्जी थे.
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि पुलिस को आए फोन कॉल में कुछ तो ऐसे थे जिनमें केंद्र के बाहर गोलीबारी की सूचना थी. लेकिन हैरानी की बात ये है कि ऐसी सभी कॉल फर्जी थी. मतलब पुलिस को जबरन परेशान करने के लिए ऐसा किया.
इसके बाद ज्यादार फोन कॉल झगड़ों और फर्जी मतदान की शिकायत को लेकर किए गए थे. रिपोर्ट के अनुसार 186 फोन कॉल मतदान के दौरान उम्मीदवारों के प्रचार-प्रसार किए जाने को लेकर था. जबकि 144 कॉल झगड़े की शिकायत के लिए पुलिस के पास की गई थी. फर्जी मतदान के लिए पुलिस के पास 118 फोन कॉल आए. इसके साथ ही 4 कॉल शराब बांटने और 10 ईवीएम से जुड़ी समस्या को लेकर की गई थी.
यहां से आए सबसे अधिक फोन
दिल्ली पुलिस को सबसे अधिक शिकायत रोहिणी जिले से आए थे. जबकि बाहरी जिले से 107 और उत्तरी जिले से 31 फोन कॉल आए. हालांकि इसमें भी बहुत सारे फोन कॉल झूठी थी. झूठी सूचना से पुलिस को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ी.
ये घंटा रहा सबसे व्यस्त
पुलिस को 10-11 बजे के बीच कुल 121 फोन कॉल्स आए, मतलब केवल 1 घंटे में 121 फोन. दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस एक घंटे में पुलिस सबसे ज्यादा व्यस्त रही. इसके बाद स्थित सामान्य हुई लेकिन हर मिनट में एक कॉल तो चुनावी शिकायत के होते ही थे.